Source The Hindu
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में चुनावी रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। दोनों नेताओं ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे “घुसपैठियों को संरक्षण देने” और “भगवान राम के प्रति अपमानजनक रवैया अपनाने” की राजनीति कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस का इतिहास देश की सुरक्षा के साथ समझौता करने का रहा है। उन्होंने दावा किया कि ये पार्टियां तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं और देश के हितों से ऊपर अपने वोट बैंक को रखती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “जो भगवान राम के मंदिर निर्माण का विरोध करते रहे, वही आज घुसपैठियों के हित में बोल रहे हैं।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार और देश के लोग अब तुष्टिकरण की राजनीति से ऊब चुके हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी को न तो देश की संस्कृति की चिंता है, न सीमाओं की सुरक्षा की। वे केवल सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”
शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा, आस्था और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे “राम भक्तों और राष्ट्रभक्तों” की सरकार को दोबारा समर्थन दें ताकि देश में स्थिरता और विकास बना रहे।
वहीं, विपक्षी दलों ने भाजपा नेताओं के इन आरोपों को चुनावी प्रचार का हिस्सा बताते हुए कहा कि जनता इन “धार्मिक और भावनात्मक मुद्दों” से भ्रमित नहीं होगी, बल्कि बेरोजगारी और महंगाई जैसे असली मुद्दों पर वोट देगी।
