Source News 18
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी मुख्य जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए ₹450 करोड़ की एक बड़ी डील का लक्ष्य रखा है। यह कदम तब उठाया गया है जब हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग बिल के कारण फंतासी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने अपना मौजूदा करार समय से पहले खत्म कर दिया है।
यह डील 2025 से 2028 तक के तीन साल के चक्र के लिए होगी, जिसमें करीब 140 मैच शामिल होंगे। इन मैचों में भारतीय टीम के घरेलू और विदेशी द्विपक्षीय सीरीज के अलावा आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में होने वाले मैच भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई द्विपक्षीय मैचों के लिए प्रति मैच ₹3.5 करोड़ और आईसीसी व एसीसी मैचों के लिए प्रति मैच ₹1.5 करोड़ की मांग कर रहा है।
ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में ₹358 करोड़ में यह स्पॉन्सरशिप हासिल की थी, जो मार्च 2026 तक चलने वाली थी। हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार के नए कानून के बाद उसे यह करार तोड़ना पड़ा।
यह स्पॉन्सरशिप न सिर्फ जर्सी पर लोगो लगाने के अधिकार देगी, बल्कि इसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस, इंटरव्यू, डगआउट और अन्य प्रचार गतिविधियां भी शामिल होंगी। एशिया कप 2025 से पहले नया स्पॉन्सर ढूंढना बीसीसीआई के लिए एक चुनौती होगी, लेकिन बोर्ड को भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट टीम की वैश्विक पहुंच और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए कई बड़ी कंपनियां इसमें रुचि लेंगी।
