Source Mint
चूरू, राजस्थान: बुधवार को राजस्थान के चूरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की जान चली गई। वायुसेना ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा चूरू के रतनगढ़ तहसील के भानुदा गांव के पास दोपहर करीब 1:25 बजे हुआ। विमान सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने के बाद खेतों में जा गिरा और उसमें आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में अचानक असंतुलित होकर तेजी से नीचे आया और गिरते ही उसमें तेज धमाका हुआ, जिसके बाद आग की लपटें और धुएं का गुबार आसमान में छा गया। विमान का मलबा लगभग 200 फीट के दायरे में फैल गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी बचाव कार्य में जुट गए। शुरुआती जांच में मानव शरीर के अवशेष भी दुर्घटनास्थल पर पाए गए हैं।
भारतीय वायुसेना ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शहीद हुए पायलटों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का गठन कर दिया गया है।
यह इस वर्ष जगुआर विमान से जुड़ा तीसरा हादसा है। इससे पहले मार्च और अप्रैल में भी जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिनमें से एक में पायलट की जान चली गई थी। इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने वायुसेना के जगुआर बेड़े की परिचालन सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है, हालांकि वायुसेना ने समय-समय पर इन विमानों के अपग्रेडेशन की बात कही है।
