Source The Indian Express
गोवा। एएफसी एशियन कप क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार रात भारतीय फुटबॉल टीम (ब्लू टाइगर्स) को सिंगापुर के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने के भारत के सपने लगभग टूट गए हैं।
पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, फतोर्दा में हुए इस मुकाबले में भारत ने अच्छी शुरुआत की और 15वें मिनट में लालियानजुआला छांगटे के शानदार गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले 44वें मिनट में सोंग उईयोंग ने गोल कर सिंगापुर को 1-1 की बराबरी दिला दी।
दूसरे हाफ में, भारत ने बढ़त बनाने के कई मौके गंवाए जिसका फायदा सिंगापुर ने उठाया। 58वें मिनट में, सोंग उईयोंग ने अपना दूसरा गोल दागकर सिंगापुर को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने बराबरी के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन सिंगापुर की मजबूत रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाई। कप्तान सुनील छेत्री और लिस्टन कोलाको जैसे खिलाड़ियों के प्रयास भी नाकाम रहे।
इस हार से भारत के क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। ब्लू टाइगर्स को अब अगले चरण में पहुंचने के लिए चमत्कार की जरूरत होगी।
