Source India Today
नई दिल्ली: इजरायल के भारत में राजदूत ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी ने एक जनसभा में इजरायल पर फिलिस्तीन में “जनसंहार” (Genocide) का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में इजरायली राजदूत ने इस टिप्पणी को “शर्मनाक झूठ” करार दिया।
राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “शर्मनाक है आपका यह झूठ। यह न केवल तथ्यों से परे है, बल्कि आतंकवाद के शिकार लोगों की पीड़ा का भी अपमान है।” उन्होंने आगे कहा कि इजरायल आत्मरक्षा में कार्रवाई कर रहा है और नागरिकों को निशाना नहीं बनाता।
प्रियंका गांधी ने हाल ही में एक रैली के दौरान कहा था कि “दुनिया के सामने फिलिस्तीन में जनसंहार हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप है।” उनके इस बयान पर भारतीय राजनीति में भी बहस छिड़ गई है।
भाजपा नेताओं ने इसे कांग्रेस की “विदेश नीति पर अपरिपक्व सोच” बताया, जबकि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के बयान का बचाव करते हुए कहा कि वह मानवीय मूल्यों की बात कर रही हैं।
इजरायल-हमास संघर्ष को लेकर भारत में राजनीतिक बयानबाजी पिछले कुछ महीनों से तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास के हमले की निंदा करते हुए इजरायल के साथ एकजुटता जताई थी, जबकि विपक्ष के कुछ नेता फिलिस्तीन के समर्थन में बयान दे चुके हैं।
राजनयिकों का मानना है कि ऐसे बयानों से भारत-इजरायल संबंधों में अनावश्यक तनाव पैदा हो सकता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी इजरायल की छवि को लेकर बहस जारी है।
प्रियंका गांधी की तरफ से फिलहाल इजरायली राजदूत के इस तंज पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
