Source Car dekho
नई दिल्ली: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपने नए इलेक्ट्रिक और नेक्स्ट-जेनरेशन SUV कॉन्सेप्ट्स की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर सुर्खियों में है। कंपनी जल्द ही Mahindra Vision S, Vision X, Vision T और Vision SXT कॉन्सेप्ट मॉडल्स पेश करने जा रही है, जिन्हें भविष्य की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
कब होगी लॉन्चिंग?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mahindra इन कॉन्सेप्ट्स को अगले कुछ महीनों में अलग-अलग स्टेज पर पेश करेगा।
Mahindra Vision S को कंपनी सबसे पहले 2025 की शुरुआत में अनवील कर सकती है।
इसके बाद Vision X को मिड-2025 में पेश किए जाने की संभावना है।
वहीं Vision T को फेस्टिव सीजन 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
सबसे प्रीमियम मॉडल Vision SXT को 2026 की शुरुआत में शोकेस किया जाएगा।
खासियतें
इन SUV कॉन्सेप्ट्स का फोकस इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और सस्टेनेबल डिजाइन पर होगा। अनुमान है कि Mahindra इन्हें अपनी नई INGLO EV प्लेटफॉर्म पर विकसित करेगी, जिस पर पहले से ही कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक कारें बेस्ड हैं।
मार्केट स्ट्रैटेजी
Mahindra भारतीय बाजार के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट को भी टारगेट कर रही है। Vision सीरीज की SUV कॉन्सेप्ट्स का मुकाबला सीधे तौर पर Hyundai, Kia, Tata और MG जैसी कंपनियों के EV मॉडलों से होगा।
कंपनी का लक्ष्य है कि Vision सीरीज के जरिए वह इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत बनाए और ग्राहकों को प्रीमियम फीचर्स के साथ लंबी रेंज वाली EVs उपलब्ध कराए।
ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि Mahindra की यह Vision सीरीज भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में एक बड़ा बदलाव ला सकती है और आने वाले सालों में ग्राहकों को एडवांस्ड विकल्प प्रदान करेगी।
