Source HT
औरंगाबाद/भभुआ (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के ‘महागठबंधन’ पर ‘कट्टा सरकार’, ‘दुनली’ और ‘रंगदारी’ के मुद्दे पर तीखा प्रहार किया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर बिहार को एक बार फिर ‘जंगलराज’ की तरफ धकेलने का आरोप लगाया।
‘कट्टा’ और ‘जंगलराज’ पर वार
प्रधानमंत्री मोदी ने औरंगाबाद और भभुआ की चुनावी सभाओं में कहा कि बिहार की जनता अब ‘कट्टा, दुनली, फिरौती और रंगदारी’ के युग में लौटना नहीं चाहती। उन्होंने जोर देकर कहा, “बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए।” पीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे सत्ता में आने के लिए इतने बेताब हैं कि वे ‘बंदूक की नोक पर जनता को लूटना’ चाहते हैं।
उन्होंने राजद के पूर्व शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा कि उस दौर की पहचान ‘कट्टा, क्रूरता, भ्रष्टाचार और कुशासन’ थी, जिसने बिहार को 15 साल पीछे धकेल दिया था। प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे एनडीए (NDA) को वोट देकर ‘जंगलराज’ को हमेशा के लिए खत्म कर दें।
युवाओं को ‘रंगदार’ बनाने का आरोप
युवाओं के मुद्दे पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि राजद के लोग युवाओं को नौकरी देने की बजाय अभी से ‘रंगदार’ बनाने में लगे हैं और उन्हें ‘कट्टा, दोनाली, फिरौती, रंगदारी’ की पढ़ाई पढ़ा रहे हैं।
इसके विपरीत, प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के संकल्प को दोहराया कि उनका एकमात्र संकल्प बिहार के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए है, और एनडीए की ‘डबल इंजन’ की सरकार ही बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जा सकती है।
कांग्रेस पर ‘कनपट्टी पर कट्टा’ रखने का कटाक्ष
पीएम मोदी ने महागठबंधन में आंतरिक कलह को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद ने कांग्रेस की ‘कनपट्टी पर कट्टा रखकर’ तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करवाया, यह दिखाता है कि जंगलराज के तत्व कभी बिहार का भला नहीं कर सकते।
एनडीए के सुशासन और गारंटी पर बल
प्रधानमंत्री ने एनडीए के सुशासन और विकास के वादे को दोहराया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार महिला सशक्तिकरण और किसानों के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका वोट ‘नीतीश-मोदी की गारंटी’ का चुनाव है, जो बिहार के विकास को गति देगा।
