Source The Hindu
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की उस टिप्पणी पर कड़ा प्रहार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की शुरुआत में ही पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी थी। राहुल गांधी ने इस बयान को सरकार की विदेश नीति में कमजोरी का प्रतीक बताते हुए कहा कि इससे भारत की रणनीतिक संप्रभुता पर सवाल खड़े होते हैं।
राहुल गांधी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमारे जवानों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर एक साहसिक अभियान चलाया, और विदेश मंत्री कह रहे हैं कि हमने पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी? क्या अब हमारी सैन्य कार्रवाई की अनुमति भी पाकिस्तान से ली जाएगी?”
गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की ‘दृढ़ता दिखाने’ की बातें केवल प्रचार के लिए होती हैं, जबकि असली फैसले देशहित की बजाय कूटनीतिक दबावों में लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश को ऐसी सरकार चाहिए जो आत्मनिर्भर और साहसी निर्णय लेने में सक्षम हो।
‘ऑपरेशन सिन्दूर’ एक हालिया अभियान था जिसमें भारतीय नागरिकों को संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाला गया था। जयशंकर ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अभियान की शुरुआत में ही पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी गई थी ताकि किसी तरह की गलतफहमी न हो।
हालांकि, राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस तरह की पारदर्शिता उन देशों के साथ नहीं दिखाई जानी चाहिए जो भारत के खिलाफ लगातार दुर्भावना रखते हैं।
