Source TOI
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक ने सुशांत की मौत से ठीक 6 दिन पहले, यानी 8 जून, 2020 को उनका फ्लैट छोड़ दिया था, जिससे उन पर लगे ‘हेरफेर’ या ‘उकसाने’ के आरोपों को बल नहीं मिलता।
अहम खुलासा: 8 जून को रिया ने छोड़ा था फ्लैट
CBI की क्लोजर रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि रिया चक्रवर्ती और शौविक 8 जून, 2020 को सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट से चले गए थे। इसके बाद, 8 जून से लेकर 14 जून, 2020 (जिस दिन सुशांत का निधन हुआ) तक आरोपियों में से कोई भी उनके साथ नहीं रहा। इस दौरान सुशांत और रिया के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी, सिवाय शौविक के साथ 10 जून को हुई एक वॉट्सऐप चैट के। इस खुलासे के बाद रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने या गैरकानूनी रूप से उन्हें रोकने जैसे आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला है।
रिया थीं ‘परिवार का हिस्सा’
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत खुद रिया चक्रवर्ती को ‘परिवार का हिस्सा’ मानते थे। उनके एक फ्लैटमेट ने इस बात की पुष्टि की है। इससे यह भी साफ होता है कि रिया द्वारा सुशांत के पैसों का इस्तेमाल करना या उनके लिए किए गए खर्च को धोखाधड़ी के रूप में नहीं देखा जा सकता, क्योंकि वे लिव-इन रिलेशनशिप में थे।
संपत्ति को लेकर आरोप भी निराधार
रिया पर सुशांत की संपत्ति चुराने और पैसों का दुरुपयोग करने के आरोप भी लगाए गए थे। CBI ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि 8 जून को जब रिया फ्लैट छोड़कर गईं, तो उन्होंने केवल अपना एप्पल लैपटॉप और एप्पल घड़ी ली थी, जो सुशांत ने उन्हें उपहार में दिए थे। जांच में यह साबित नहीं हुआ कि रिया या किसी अन्य आरोपी ने सुशांत की कोई भी संपत्ति बेईमानी से या उनकी जानकारी के बिना हटाई थी।
‘हेरफेर’ या ‘धमकी’ का कोई सबूत नहीं
CBI ने अपनी रिपोर्ट में इस बात पर ज़ोर दिया है कि डिजिटल या अन्य रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि रिया ने सुशांत को अवैध रूप से धमकाया या उनके मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की धमकी दी थी।
यह रिपोर्ट पटना कोर्ट में दाखिल की गई है, जिस पर सुशांत के परिवार ने असंतोष व्यक्त किया है और इसे ‘ऊपरी तौर पर की गई जाँच’ बताया है।
