Source The New Indian Express
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा शांति योजना को लेकर इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर नाराज़गी जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा, “तुम इतने f*****g नेगेटिव क्यों हो?” जब नेतन्याहू ने उनकी शांति योजना पर आपत्ति जताई।
ट्रंप हाल ही में गाज़ा युद्ध को समाप्त करने के लिए एक प्रस्ताव लेकर आए थे। इस योजना में इज़रायल और हमास के बीच तत्काल युद्धविराम, कैदियों की अदला-बदली और गाज़ा में अंतरराष्ट्रीय निगरानी की बात कही गई थी। हालांकि, नेतन्याहू ने इसे इज़रायल की सुरक्षा के लिए “अव्यवहारिक और खतरनाक” बताया।
सूत्रों के मुताबिक, नेतन्याहू का कहना है कि गाज़ा में हमास का पूर्ण रूप से सफाया किए बिना किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस पर ट्रंप ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि नेतन्याहू “हर बार शांति के रास्ते में अड़चन डालते हैं।”
विशेषज्ञों का मानना है कि यह टकराव ट्रंप और नेतन्याहू के रिश्तों में नई खाई पैदा कर सकता है। एक ओर ट्रंप अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र खुद को “वैश्विक शांति दूत” के रूप में पेश करना चाहते हैं, वहीं नेतन्याहू घरेलू राजनीति में मज़बूत सुरक्षा रुख दिखाकर सत्ता बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
फिलहाल गाज़ा संघर्ष में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है और दोनों नेताओं के बीच यह मतभेद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति कोशिशों को और कठिन बना सकता है।
